Rajasthan SI Exam Answer Key 7 October 2018 Paper In Hindi
RPSC Sub Inspector Question Paper PDF – 7th October 2018
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम दीपेश कुमार है और आज मैं आपके लेकर आया हूं राजस्थान में हो रहे एस आई एग्जाम के क्वेश्चन और उनके आंसर
Rajasthan Police Sub Inspector Exam Pattern
The written test will be Bilingual i.e. Hindi & English.
The written test will be multiple choice objective type
There will be negative marking. 1/3 mark will be deducted for each wrong answer
1. General Hindi – 02:00 Hours
2. General Knowledge & General Science – 02:00 Hours
Rajasthan SI Exam Answer Key 7 October 2018 Paper In Hindi
Question – घूमने फिरने वाला साधु – वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द क्या होगा
- योगी
- तपस्वी
- श्रमण
- परिव्राजक
Answer – परिव्राजक
Question – इस वाक्य में कर्मकारक नहीं है
- बालक रोते रोते सो गया
- ग्वाला गाय दूहता है
- मां बच्चे को सुलाती है
- राजा ने ब्राह्मण को बुलाया
Answer – बालक रोते रोते सो गया
Question – इस वाक्य में अकर्मक क्रिया नहीं है
- बच्चा गहरी नींद में सो रहा था
- मजदूर छाता में सोचता रहा था
- बालक पतंग उड़ा रहा था
- 2 छात्र बातें करते हुए जोर जोर से हंस रहे थे
Answer – बालक पतंग उड़ा रहा था
Question – इस वाक्य में हेतुहेतुमद भूतकाल का प्रयोग हुआ है
- गुरु जी आएंगे तो अध्यापन होगा
- उसने खाना खाया और चल पड़ा
- अब तक बस जा चुकी होगी
- सावधानी बरतते तो दुर्घटना ना होती
Answer – सावधानी बरतते तो दुर्घटना ना होती
Question – इनमें क्रिया से बनी भाव वाचक संज्ञा नहीं है
- कमाई
- लड़ाई
- पढ़ाई
- भलाई
Answer – भलाई
Question – किस शब्द की संधि सही है
- स्त्री + उचित = स्त्रीयोचित
- नदी + अर्पण = नदयार्पन
- एक + एक = एकेक
- पितृ + अनुमति = पितृनुमति
Answer – पितृ + अनुमति = पितृनुमति
chor ne धन के लिए धारदार हथियार से व्यवसाई की गर्दन धड़ से अलग कर दी इस वाक्य में किस कारक का प्रयोग नहीं हुआ है
- अपादान
- कारक
- संबंध
- अधिकरण
Answer – अधिकरण
Question – इस वाक्य में कर्मवाच्य नहीं है
- उसने खाना नहीं खाया
- छात्रों द्वारा पुस्तक पढ़ी गई
- बालक के खिलाकर हंस रहा था
- दोषी व्यक्ति द्वारा क्षमा याचना की गई
Answer – उसने खाना नहीं खाया
Question – किस वाक्य में सकर्मक प्रिया नहीं है
- मजदूर पेड़ के नीचे बहुत देर से बैठा है
- किसान हल से खेत जोत रहा है
- मोहन बाजार से फल खरीद रहा है
- तीन छात्र पुस्तकालय में पढ़ रहे हैं
Answer – तीन छात्र पुस्तकालय में पढ़ रहे हैं
Question – जिस को थोड़ा ज्ञान हो- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
- अनभिज्ञ
- अज्ञ
- अभिज्ञ
- अल्पज्ञ
Answer अल्पज्ञ
Question – इस विकल्प में मुहावरे का भावार्थ सही है
- पेट पर लात मारना = बुरी तरह से पीटना
- पहाड़ टूटना = अतिवृष्टि होना
- बगले झांकना = इधर उधर देख कर चलना
- नाक का बाल होना = अत्याधिक घनिष्ठ या प्रिय व्यक्ति होना
Answer – बगले झांकना = इधर उधर देख कर चलना
Question – इनमें भाववाच्य से संबंधित वाक्य है
- सर्दियों में रोज़ नहाया नहीं जाता
- वृद्ध आराम से बैठ नहीं सकता
- लोग खुलकर हंस रहे थे
- रामचरितमानस ग्रंथ तुलसी द्वारा लिखा गया
Answer – सर्दियों में रोज़ नहाया नहीं जाता
Question – किस विकल्प में बहुव्रीहि समास है
- पंचपात्र
- चतुरानन
- त्रिभुवन
- चतुरयूग
Answer – चतुरानन
Rajasthan SI Exam Answer Key 7 October 2018 Paper In Hindi
Question – मुहावरे के भावार्थ की दृष्टि से कौन सा विकल्प सही है
- बाल की खाल निकालना = बहुत परिश्रम करना
- कलेजा ठंडा होना = शांति या संतोष प्राप्त होना
- कमर कसना = अच्छी तरह तैयार होना
- फटे हाल होना = बहुत गरीब होना
Answer – बाल की खाल निकालना = बहुत परिश्रम करना
Que – कौनसा विलोम युग्म सही नहीं है
- सापेक्ष – निरपेक्ष
- आपत्ती – विपत्ति
- स्वकीय – परकीय
- व्यष्टि – समष्टि
Ans – आपत्ती – विपत्ति
Que – हर समय दूसरों की कमियां ढूंढने वाला वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द होगा
- छिद्रान्वेषी
- चुगल खोर
- दुष्ट
- आलोचक
Ans – छिद्रान्वेषी
Que – इस वाक्य में स्थान वाचक क्रिया विशेषण है
- आप यहां बैठी है
- वह धीरे धीरे चलता है
- मोहन जयपुर से अभी आया है
- गुरुजी बहुत कम बोलते हैं
Ans – आप यहां बैठी है
Que – अर्थ भेद की दृष्टि से सम सूत्र भिन्नार्थक शब्द – युग्म का कौन सा विकल्प सही है
- ग्रह – ग्रह = घर नक्षत्रदि आकाशीय पिंड
- अपत्य – अपथ्य = संतान जो बीमार के लिए उपयुक्त ना हो
- अवधि- अवधि = एक भाषा समय सीमा
- जलद – जलज = कमल, बादल
Ans – अपत्य – अपथ्य = संतान जो बीमार के लिए उपयुक्त ना हो
Rajasthan SI Exam Answer Key 7 October 2018 Paper In Hindi

Rajasthan State Open School Time Table 2018 for October & November
Rajasthan Patwari Exam Previous Year Question Paper In Hindi
Rajasthan Pashudhan Sahayak admit Card 2018 & RSMSSB
Rajasthan SI Exam Answer Key 7 October 2018 Paper In Hindi
Leave a Reply